नारायणपुर, 29 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ नारायणपुर कांकेर सीमा पर अबुझमाड़ के इलाक़े में हुई है। बताया जा रहा है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है। इस खबर की पुष्टि एसपी नारायणपुर प्रभात कुमार ने की है। घटनास्थल पर रूक रूक कर दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।