मारपीट के दौरान घायल के सिर में लगी थी गिट्टी
आरोपियों के खिलाफ बढ़ाई गई हत्या की धारा
भोपाल, 28 अगस्त. बागसेवनिया इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसे रेलवे पटरी के किनारे गिट्टियों पर पटक दिया. सिर में गिट्टी लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां बीती रात उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पहले मारपीट का केस दर्ज किया गया था. घायल की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ा दी गई है. पुलिस के मुताबिक मानसिंह कंसोदिया (47) मूलत: कुरावर जिला राजगढ़ का रहने वाला है. वह ईश्वर नगर में रहता था और मजदूरी करता था. मानसिंह का छोटा भाई सुरेश कंसोदिया (33) अन्ना नगर गोविंदपुरा स्थित एक होटल में काम करता है और वहीं पर रहता है. बीती 25 अगस्त की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सुरेश की भाभी ने उसे फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई मानसिंह के साथ सुनील और मंगल ने नारायण नगर रेलवे पटरी के पास मारपीट की है. वह तुरंत ही मौके पर पहुंचा तो पता चला कि सुनील और मंगल उसके भाई को झुग्गी से बुलाकर अपने साथ नारायण नगर स्थित रेलवे पटरी के पास लेकर पहुंचे. यहां पुरानी रंजिश को लेकर दोनों गाली-गलौज करने लगे तो मानसिंह ने उन्हें गाली देने से मना किया. इस पर दोनों ने उनके साथ हाथ मुक्कों से जमकर मारपीट की और रेलवे पटरी के किनारे पड़ी गिट्टियों पर पटक दिया. मानसिंह के सिर में गिट्टी लगने से खून बहने लगा. मौके पर पहुंची मानसिंह की पत्नी ने बीच-बचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. एम्स में इलाज के दौरान तोड़ा दम सिर में गिट्टी लगने और खून बहने से मानसिंह बेहोश गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने सुरेश की रिपोर्ट पर सुनील और मंगल के खिलाफ गंभीर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया था. अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात मानसिंह ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाई गई है.