शराब दुकान में हंगामा, मारपीट

जबलपुर: ओमती थाना अंतर्गत शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित शराब दुकान में मंगलवार रात्रि हंगामा हो गया। विवाद यहां के दो कर्मचारियेां के बीच हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक कर्मी ने दूसरे के साथ मारपीट कर दी जिसके बाद मामला थाने तक जा पहुंचा।  पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि शास्त्री ब्रिज में नरेंद्र जयसवाल की शराब दुकान है जहां राकेश कुमार शिवहरे और राकेश शर्मा काम करते हैं उनके बीच में पेमेंट को लेकर विवाद हुआ। राकेश कुमार शिवहरे ने शिकायत में बताया कि राकेश शर्मा अपने साथियों के साथ पहुंचा था और उसके साथ मारपीट की। पुलिस शिकायत पर जांच कर रही है साथ ही वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरे भी खंगाले जा रहे है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Next Post

महिला कांग्रेस का भोपाल में नारी न्याय आंदोलन आज 

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर होगा प्रदर्शन  – महिलाओं की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राज्यपाल को देंगे ज्ञापन  भोपाल, 28 अगस्त. मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस बुधवार 28 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से […]

You May Like