जबलपुर: भेड़ाघाट बहदन पुल के पास मोटर साइकिल को पीछे से दूसरे बाईक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि छोटा फुहारा निवासी 36 वर्षीय विशाल सोनी बीते दिवस अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एम एल 6884 से पत्नी विधि सोनी एवं पत्नी की सहेली आरती शर्मा को लेकर रिश्तेदारी में गमी होने से बरगी गये थे।
बरगी से लौटते समय जैसे ही वे बहदन पुल के पास पहुंचे, उसी दौरान पानी गिरने लगा, जिससे बचने विशाल ने गाड़ी खड़ी करने के लिये उसकी रफ्तार कम की, तभी पीछे से आ रहे बाईक क्रमांक एमपी 34 एम के 9663 के चालक ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे विशाल, उसकी पत्नी विधि व सहेली आरती शर्मा गिर गये, जिससे तीनों को चोटे आ गई। जिन्हें उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।