तीसरे दिन शहरी हाईवे से हटाया गया कंटेनर, सुचारू हुआ यातायात

पिछले दो दिनों से हाईवे पर बंद था एक लेन पर यातायात, राहगीर हो रहे थे परेशान

 

शाजापुर8, 9 मार्च. दो दिन से बंद पड़ा हाईवे के एक ओर का आवागमन दो दिन बाद सुचारू हो सका, जहां से कड़ी मशक्कत के बाद उसे हटा दिया गया. जिससे नगरवासियों ने राहत की सांस ली है.

दरअसल नगर के बीच से निकले एबी रोड पर विगत दो दिन से एक ओर से आवागमन बाधित था. जहां ट्राले का एक्सल टूटने के कारण 60 टन वजन का ट्रांसफार्मर ट्राले सहित बीच सडक़ पर खड़ा हो गया था. जिसे हटाने के लिए दो दिन से किए जा रहे सारे प्रयास विफल हो रहे थे लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई थी. तीसरे दिन शनिवार को फिर इसे शनिवार को स्पेशल क्रेन बुलवाकर फिर प्रयास किए गए जिसमें सफलता मिली और आवागमन शुरू हो सका.

 

ट्राले में रखा था 60 टन बजनी ट्रांसफार्मर

 

बताया जाता है कि बिजली कंपनी द्वारा शाजापुर में स्थापित किए जाने वाले 40 एमवीए के 60 टन वजनी ट्रांसफार्मर को ट्राले में रखकर 6 मार्च की रात्रि को शाजापुर लालघाटी स्थित बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री कार्यालय के बाहर एबी रोड़ तक पहुंचा दिया गया. 7 मार्च को सुबह जब ट्रांसफार्मर रखे उक्त ट्राले को एबी रोड से अंदर की ओर मोडऩे का प्रयास किया गया तो उसका एक्सल टूट गया. जिससे ट्राला वहीं खड़ा रह गया और आवागमन बाधित हो गया.

 

20 एमवीए का आना था, बाद में 40 एमवीए का आया

 

लालघाटी स्थित बिजली कंपनी के पावर स्टेशन पर पूर्व में 20 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाना था, लेकिन बाद में यहां पर 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर भेजा गया. क्योंकि 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर यहां पर लगने से ये बगैर ज्यादा गर्म हुए लंबे समय तक 40 एमवीए पॉवर दे सकता है. जिससे बिजली की बार-बार हो रही परेशानी को दूर किया जा सकता है. ऐसे में करीब 9 करोड़ रुपए की लागत वाले 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर को शाजापुर पहुंचाया गया जिसे अब लगाया जाएगा.

Next Post

बेटियों के भविष्य को बेहतर करने के हर प्रयास में मैं सहभागी रहूंगा: उप मुख्यमंत्री

Sat Mar 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप मुख्यमंत्री ने कन्या महाविद्यालय में किया रोजगार मेले का शुभारंभ नवभारत न्यूज रीवा, 9 मार्च, उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कॅरियर […]

You May Like