जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम ंिबंदली के समीप एक तेज रफ्तार लोडिंग आटो ने तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आ गई। पुलिस के मुताबिक जावेद खान 34 वर्ष निवासी सिंगपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह लगभग 10-30 बजे अपने पिता हसीम खान गांव के मोहम्मद अमीन खान, नसीर खान एवं जावेद खान के साथ जबलपुर जाने के लिये अपने गांव से पैदल कटंगी जा रहे थे.
रास्ते में ग्राम ंिबंदली के पहले नाला के आगे पहुॅचे तभी मझौली तरफ से एक लाल रंग का लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 जेड के 3066 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये साथ में जा रहे हसीम खान गांव के मोहम्मद अमीन खान, नसीर खान को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे सभी केा हाथ पैर एंव शरीर में चोट आयी है। टक्कर मारने वाले आटो चालक अपना आटो को कुछ दूरी पर रौड किनारे खड़ा कर छोडक़र भाग गया।