श्री सनातन धर्म मंदिर में मना जन्माष्टमी महोत्सव

ग्वालियर: श्री सनातन धर्म मंदिर में भी जन्माष्टमी महोत्सव मना। मन्दिर के प्रधानमंत्री रमेशचन्द्र लल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सनातन धर्म मंदिर में दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है।जन्माष्टमी से पूर्व मंदिर की साफ सफाई एवम रंग रोगन का कार्य किया गया। प्रांगण के कोटा स्टोन फर्श की घिसाई एवं पॉलिश कराई गई। इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक विद्युत साज सज्जा होगी एवम मोंगरे एवं अन्य फूलों का भव्य फूल बंगला सजाया गया।

भगवान श्री चक्रधर एवं श्री गिरिराजधरण के लिए पोशाक एवम श्रृंगार वृंदावन से लाया गया। भक्त श्रद्धालुओं को वितरण हेतु 2.5 क्विंटल सिंघाड़े की पंजीरी, पेड़े, लगभग 20 हजार मक्खन कुलिया बांटी गई। नंदोत्सव के दिन ठाकुर जी के समक्ष अर्पित किए जाने वाले छप्पन भोग को मंदिर परिसर में ही शुद्धता के साथ बनवाया गया। इस बार भक्तजनों को डालिया में रखकर प्रसाद दिया गया।

सोमवार को सुबह शहनाई वादन हुआ। भगवान चक्रधर एवं गिरिराजधरण का अभिषेक हुआ, आरती के उपरांत पंचामृत एवम पेड़े का प्रसाद वितरण किया गया।सांयकाल को भगवान चक्रधर एवं गिरिराज धरण का अद्भुत श्रंगार किया गया, रात्रि 12 बजे जन्म के उपरांत आरती की गई। 27 अगस्त मंगलवार को भगवान का पालन उत्सव एवं नंद उत्सव का आयोजन होगा महिलाओं द्वारा बधाई गीत होंगे बधाइयां लुटाई जाएंगी एवं छप्पन भोग दर्शन भी होगा।

Next Post

भावी चौबिसी में निर्मल नाम के सोलहवें तीर्थंकर होंगे श्रीकृष्ण

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्री पूर्णमती माताजी ने धर्मसभा में जन्माष्टमी पर कहा : श्रीकृष्ण ने पुण्य किए थे, इसलिए भरतभूमि में जन्मे ग्वालियर: श्रीकृष्ण ने पुण्य किए थे, इसलिए वे भरतभूमि में जन्मे और भावी चौबिसी में निर्मल नाम के […]

You May Like