इंफाल, 26 अगस्त (वार्ता) मणिपुर के विभिन्न हिस्सों में तीन अलग-अलग बम हमले हुए, जबकि राज्य में मौजूद ग्यारह उग्रवादियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि क्वाकेथेल में एक बम विस्फोट हुआ। इस घटना में हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। लाम्बोइखोंगनांगखोंग में एक अन्य घटना में एक बम को रिहायशी इलाके की ओर फेंका गया, लेकिन वह नहीं फटा। लालमबुंग में एक घर की ओर बम फेंका गया। वह भी नहीं फटा। पुलिस तीनों घटनाओं की जांच कर रही है।
मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और बिष्णुपुर जिलों में अलग-अलग अभियान चलाए और तीन अलग-अलग संगठनों के ग्यारह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।