रोजाना सामने आ रहे मरीज, सतर्कता जरूरी
जबलपुर: जिले में अब डेंगू की बीमारी का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है, जिसमें रोजाना मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं शनिवार को भी डेंगू का एक मरीज सामने आया है। जिसका इलाज किया जा रहा है। वहीं लगातर डेंगू का प्रकोप बढऩे से स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़ंप मचा हुआ है। जिसमें स्वास्थ अमला अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। जिसके चलते लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि बढ़ते हुए डेंगू के प्रकोप के चलते शनिवार को एक नया मरीज सामने आया है, शुक्रवार को भी 1 मरीज डेंगू के सामने आया था। इस बढ़ती बीमारी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरती जा रही है और लोगों का समय-समय पर इलाज भी किया जा रहा है।
स्वाइन फ्लू भी दिखा रहा असर, 47 हुए मरीज
जिले में बदलते हुए मौसम के चलते सभी प्रकार की बीमारियां धीरे-धीरे अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दी है। एक ओर जहां डेंगू के रोजाना मरीज सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्वाइन फ्लू भी अपना असर दिखाने लगा है। जिसके चलते अब जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 47 हो चुकी है। वहीं इस खराब मौसम में सर्दी- जुकाम और बुखार के मरीज रोजना ही ओपीडी में पहुंच रहे हैं। जिसके चलते स्वास्थ विभाग ने अब लोगों को और भी ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है और बुखार आदि होने पर डॉक्टर को दिखाने के लिए भी कहा जा रहा है।