महाराज को देखकर लगता है देवता प्रकट हो गए – मुख्यमंत्री

 

मप्र में श्री राम और कृष्ण से जुड़े स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे

महंत नृत्यगोपालदास का इंदौर में हुआ नागरिक अभिनंदन

इंदौर: अयोध्या राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का आज इंदौर में नागरिक अभिनंदन किया गया। महंत का सम्मान और अभिनंदन सौ से ज्यादा संगठनों ने मिलकर किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री ने महाराज की चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया ।नगर निगम इंदौर और देव से महादेव वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज शाम अयोध्या राम न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का नागरिक अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम शाम साढ़े पांच बजे होना था , लेकिन रात साढ़े नौ बजे शुरू हुआ. महंत नृत्यगोपाल दास को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैंने देवता तो नहीं देखे , लेकिन महाराज को सामने देखकर लगता है कि देवता प्रकट हो गए. उन्होंने कहा कि सरकारें तो आती जाती रहती है , लेकिन महाराज ने सत्ता की बजाए आस्था में विश्वास जताया. डंके की चोट पर महाराज ने कहा था कि राम मंदिर बनेगा और उनका सपना साकार हो गया. मेरी गुजारिश है कि उनकी मौजूदगी में ही मथुरा में श्री कृष्ण मुस्कराएं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में श्री कृष्ण के कदम जहां भी पढ़े है, उनको तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेंगे.

घर-घर रामायण की शुरूआत करेंगेः विजयवर्गीय
अभिनंदन समारोह में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महाराज आश्रम में रहते है. बरसों बाद अयोध्या से निकले है और इंदौर को आशीर्वाद देने आए हैं. इंदौर एक नए आंदोलन घर घर राम और हर घर रामायण की शुरुआत करेंगे और पूरे देश में चलाएंगे. कार्यक्रम की शुरुआत में उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल ने डमरू बजा कर की. महंत महेंद्रदास महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन गया है, अब मथुरा में भी श्री कृष्ण मंदिर बनाना चाहिए.
सौ से ज्यादा संगठनों ने किया सम्मान
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि महाराज के प्रताप का ही नतीजा है , जो अयोध्या में राम मंदिर बन पाया. महाराज की कुशल रणनीति, संघर्षशीलता एवं तपस्या से राम मंदिर आंदोलन सफल हुआ. इस अवसर पर सौ से ज्यादा संगठनों ने महाराज का सम्मान किया. उन्हें अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया. सम्मान समारोह में सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, सहित बड़ी संख्या में भाजपा और विभिन्न संगठनों के सदस्य मौजूद थे

Next Post

दो सौ करोड़ की जमीन का कब्जा लिया प्रशासन ने

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया इंदौर: जिला प्रशासन की टीम ने एबी रोड पर स्थित बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण हटाकर आज कब्जा लिया. बताया जाता है कि उक्त जमीन की कीमत दो सौ करोड़ है. इस पर […]

You May Like