सियासत
संगठन चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. भाजपा की कोशिश है कि नए और युवा चेहरों को संगठन में दायित्व दिया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार लाल किले से 15 अगस्त के अपने भाषण में एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया था जिनकी पृष्ठभूमि गैर राजनीतिक परिवारों की हो. भाजपा प्रधानमंत्री के इस सुझाव को संगठन चुनाव के जरिए क्रियान्वित करने की कोशिश कर रही है. मध्य प्रदेश भाजपा का संगठन भी इस बार ऐसा ही करेगा. इसके संकेत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने खुद भोपाल में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिए.
मालवा निमाड़ यानी इंदौर और उज्जैन संभाग में भाजपा आदिवासी दलित और ओबीसी वर्गों को ज्यादा से ज्यादा दायित्व देगी. दरअसल,भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपना सदस्यता अभियान शुरू करने की घोषणा की है. यह अभियान 21 अगस्त से शुरू हो गया है जो 31 अगस्त तक चलेगा. अभियान के दौरान, पार्टी कार्यकर्ता 64,871 बूथों तक पहुंचेंगे और लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. अभियान के दौरान, पार्टी चार तरीकों से सदस्यता देगी- मिस्ड कॉल, क्यूआर कोड स्कैन, नमो एप और भाजपा की वेबसाइट के माध्यम से. पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर हर स्तर पर टोलियों का गठन किया है, जो इस अभियान के संचालन का दायित्व संभालेंगी. सदस्य अभियान और अंदरुनी चुनाव को संगठन पर्व का नाम दिया गया है.
संगठन पर्व के लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर हर स्तर पर टोलियों का गठन किया जा रहा है, जो इस अभियान के संचालन का दायित्व संभालेंगी. राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े इस अभियान के प्रभारी हैं. मध्य प्रदेश में महामंत्री भगवानदास सबनानी इसके प्रभारी होंगे. उनके अलावा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश शासन की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल इस टोली में शामिल होंगे. जिला स्तर की टोली में एक संयोजक होगा और तीन कार्यकर्ता टोली के सदस्य होंगे. मंडल स्तर पर एक संयोजक और दो सदस्य टोली में शामिल होंगे. प्रदेश के सभी 11000 से अधिक शक्ति केंद्रों पर सदस्यता अभियान के संयोजक नियुक्त किए जाएंगे