खडसे को नेपाल बस दुर्घटना के बारे में जानकारी दी

काठमांडू/नयी दिल्ली, 24 अगस्त (वार्ता) नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने शनिवार को भारत की युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे को एक दिन पहले नेपाल में हुई बस दुर्घटना के बारे में जानकारी दी।

दुर्घटना में 27 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

‘मायरिपब्लिका’ की रिपोर्ट के अनुसार काठमांडू में शनिवार सुबह गृह मंत्रालय में हुई एक बैठक के दौरान गृह मंत्री रमेश लेखक ने भारतीय मंत्री रक्षा खडसे को तनाहुन के आनबू खैरेनी में शुक्रवार को हुई यात्री बस दुर्घटना से हुए नुकसान, बचाव प्रयासों और घायलों के इलाज के बारे में जानकारी प्रदान की।

भारतीय पर्यटकों से भरी बस (यूपी 53 एफटी 7623) पोखरा से काठमांडू जा रही तनाहू के अंबु खैरेनी के पास सड़क से 200 मीटर नीचे मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

गृह मंत्री लेखक और भारतीय मंत्री खडसे ने घायलों की कुशलक्षेम जानने के लिए त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल का भी दौरा किया।

बाद में मंत्रालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में बोलते हुए गृह मंत्री रमेश लेखक ने इसे दुखद घटना बताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

भारतीय मंत्री खडसे ने हादसे के बाद नेपाली सरकार के बचाव से लेकर इलाज तक के प्रभावी प्रबंधन के लिए आभार जताया। उन्होंने घायलों के इलाज में सक्रिय भूमिका के लिए डॉक्टरों की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, “हादसे में मरने वालों में मेरे अपने रिश्तेदार भी शामिल है।” उन्होंने कहा, “मैं सभी सुरक्षा कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और बचाव प्रयासों में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं।”

गृह मंत्रालय के अनुसार घायलों में से तीन गहन चिकित्सा इकाई में हैं जबकि अन्य सामान्य वार्ड में हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

घायलों को शुक्रवार को नेपाल सेना के हेलीकॉप्टर से काठमांडू पहुंचाया गया। बस में 43 यात्री सवार थे। इस बीच मृतकों के शवों का चितवन के भरतपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। शवों के परीक्षण के बाद इन शवों को विमान से भारत लाने के लिए भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

Next Post

“लाल चौक रेस्त्रां में विपक्षी नेताओं का आनंद लेना मोदी के नेतृत्व से ही संभव: जितेंद्र

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुये कहा है कि वर्तमान सरकार के निर्णयों के […]

You May Like