ग्वालियर। सीएम राइज शासकीय पटेल उमावि हजीरा ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र संघ का चुनाव, टाटा बिल्डिंग ग्रुप की ओर से निबंध प्रतियोगिता एवं विद्यालय के विद्यार्थी जिन्हें रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति भवन जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, उन्हें सम्मानित किया गया।
विद्यालय में छात्र संघ के चुनाव की प्रक्रिया की गई इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पोलिंग पार्टी व एजेंट का कार्यभार संभाला। उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार जोर शोर से किया एवं विभिन्न विकास कार्य के लिए खुद को चुनने के लिए बच्चों से निवेदन किया। यह चुनाव चार पदों के लिए हुआ जिसमे हेड गर्ल, हेड बॉय, डिप्टी हेड गर्ल एवं डिप्टी हेड बॉय का चुनाव हुआ जिसमें हेड बॉय अनुराग सिंह सेंगर एवं हेड गर्ल आशिकी रजक दोनों कक्षा 12 के छात्रों को निर्विरोध चुना गया। डिप्टी हेड बॉय और डिप्टी हेड गर्ल का चुनाव मतपत्र द्वारा हुआ जिसमें डिप्टी हेड बॉय के पद के लिए अंश तोमर एवं डिप्टी हेड गर्ल के लिए रेनू कुशवाह विजयी रहे।
टाटा बिल्डिंग ग्रुप द्वारा निबंध प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। जूनियर ग्रुप में प्रांशी राजावत प्रथम पूर्वी शिवहरे द्वितीय, परी तृतीय रही। सीनियर ग्रुप में अनुराग सेंगर प्रथम प्रांशि राजावत द्वितीय एवं अंकुश कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। उन्हें प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय के इतिहास में एक और गौरवशाली क्षण जुड़ा जब विद्यालय की छात्राएं राष्ट्रपति भवन तक पहुंची एवं राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राखी बांधने के लिए आमंत्रित की गई। छात्रों के साथ विद्यालय की उपप्राचार्य श्रीमती डॉ. सरिता तोमर भी राष्ट्रपति भवन मैं रक्षाबंधन के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुई। कक्षा 9 से खुशबू राजपूत, खुशी कुशवाहा, नताशा परिहार एवं 9 बी से देवयानी चौहान एवं आयुषी राजावत राष्ट्रपति भवन दिल्ली में कार्यक्रम में शामिल हुई।
*छात्राओं ने राष्ट्रपति को भेंट किए उपहार*
छात्रों द्वारा महामहिम के लिए विभिन्न हाथ से बने हुए उपहार छात्राओं के द्वारा दिए गए। राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न उपहार छात्रों को दिए गए जो जीवन पर्यंत उन्हें उस अविस्मरणीय पल की याद दिलाते रहेंगे। सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र सिंह भदौरिया, उपप्राचार्य श्रीमती डॉ सरिता तोमर, प्रधानाध्यापक राजेश भार्गव एवं सोनू शर्मा उपस्थित रहे। छात्र संघ का चुनाव गगन भोला, श्रीमती रामवती धाकड़ एवं बलवीर गुर्जर के द्वारा कराया गया। निबंध प्रतियोगिता श्रीमती अनीता रावत एवं विवेक श्रीवास्तव द्वारा कराई गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजना मिश्रा द्वारा किया गया। श्रीमती अलका कुशवाहा ने कार्यक्रम में सहयोग किया गया।