सी ए विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए अब बड़े शहरों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा

सीए ब्रांच का उद्घाटन आज, ऑल इंडिया सी ए प्रेसिडेंट नीमच में

नीमच। नीमच में सीए ब्रांच खुलने जिले के सी ए विद्यार्थियों को कोर्स में निर्धारित ट्रेनिंग के लिए अब बड़े-बड़े शहरों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा। उल्लेखनीय है नीमच को जिला सी ए शाखा की सौगात प्रदान की गई है। इस संदर्भ में 25 अगस्त को आईसीएआई न्यू दिल्ली प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल उक्त शाखा के विधिवत शुभारंभ हेतु नीमच पधार रहे हैं। नीमच शाखा के अध्यक्ष सीए यशवर्धन जैन ने बताया कि अति प्रतीक्षारत समारोह में प्रेसिडेंट के अलावा अखिल भारतीय सेंट्रल काउंसिल, रीजनल काउंसिल सदस्य, देश की विभिन्न सीए ब्रांचो के प्रतिनिधि, सीए विद्यार्थी और सम्पूर्ण भारत से लगभग 200 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट इस समारोह में भाग ले रहे है। साथ ही क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता एवं नीमच, जावद, मनासा के विधायक गण भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव सी ए अभिषेक गोयल ने बताया कि प्रेसिडेंट सर प्रात: 10 बजे नीमच जिला सीए शाखा कार्यालय का शुभारंभ करेगे। तत्पश्चात सीएसवी अग्रोहा भवन में आयोजित एक भव्य समारोह को संबोधित करेंगे।

नीमच में सीए ब्रांच खुलने जिले के सी ए विद्यार्थियों को कोर्स में निर्धारित ट्रेनिंग के लिए अब बड़े-बड़े शहरों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा और यहीं पर उनकी ट्रेनिंग हो जाएगी और जिले के लगभग 250 सी ए और 600 से ज्यादा स्टूडेंट को फायदा होगा यह देश की 176 वी शाखा है। स्थानीय शाखा भवन में लगभग 4000 स्क्वायर फीट जगह है इसमें 50 सीट का एक सेमिनार हाल रहेगा और 20 व्यक्ति हेतु कंप्यूटर लैब के साथ ई लाइब्रेरी का प्रावधान है।साथ ही स्टूडेंट की शैक्षणिक गतिविधियों का कार्यालय विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा ।इससे बच्चों का प्रशिक्षण ओरिएंटेशन ट्रेनिंग इत्यादि की सुविधा यहीं पर उपलब्ध हो जाएगी । समय समय पर ज्ञानवर्धक सेमिनार का सभी को लाभ प्राप्त होगा।

शाखा के वाइस चेयरमैन सीए एन पाटीदार ने अधिक से अधिक सीए सदस्यों, सीए विद्यार्थियों और कर सलाहकारों से सी एस वी अग्रोहा भवन में आयोजित समारोह में भाग लेने की अपील की है।

Next Post

साइबर सेल ने खोजे 16 लाख के 105 स्मार्ट फोन

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गुम हुए थे मोबाइल, पुलिस ने आवेदकों को लौटाए   शाजापुर, 24 अगस्त. शाजापुर सायबर सेल पुलिस ने अलग-अलग जगह से गुम हुए 105 स्मार्ट मोबाइलों को तकनीकी सहायता से खोजने […]

You May Like