राकेश टिकैत पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहियेः तोमर

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (वार्ता) दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश तोमर ने भारतीय किसान यूनियन संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिये और उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिये।

श्री तोमर ने शुक्रवार को कहा, “वह (राकेश टिकैत) देश की एकता, संप्रभुता और अखंडता को लगातार खंडित करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा लगता है वह खालिस्तानी आतंकवादियों, आईएसआई और विदेशी ताकतों का एजेंट और उनसे फंडिंग लेकर के लगातार देश की संवैधानिक संस्थाओं जैसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), उच्चतम न्यायालय, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और लोकतांत्रिक सरकार के ऊपर हमला कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जब भाजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनी गई है तो श्री टिकैत का उसको तानाशाही सरकार कहना उनके मानसिक दिवालियापन और मानसिक रोगी होने को दर्शाता है।”

श्री तोमर ने कहा कि श्री टिकैत ने बंगलादेश वाली स्थिति पर कहा था, “ऐसी स्थिति हम भारत में भी कर देंगे।” इसके अलावा, उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि अगर 26 जनवरी को लाल किले की बजाय संसद की ओर चले गए होते तो बंगलादेश वाला काम उसी दिन हो गया होता। उन्होंने कहा कि श्री टिकैत के इन बयानों से पता चलता है कि वह 26 जनवरी को हुई घटना के मुख्य आरोपी हैं। उनके बयानों से पूरी किसान बिरादरी का अपमान है।

श्री तोमर ने कहा, “राजा नाहर सिंह, शाहमल तोमर अनेक समाज के लोगों ने इस देश के लिए अपनी शहादत दी है उन सब का अपमान है अगर श्री टिकैत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा या संपत्ति की जांच नहीं हुई तो मैं इसके खिलाफ आंदोलन करूंगा।”

Next Post

निगम में भाजपा और आप की राजनीति का खामियाजा भुगत रहे दिल्लीवासी : कांग्रेस

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 23 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओछी राजनीति के कारण राजधानी में सफ़ाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और मामूली […]

You May Like