पुलिया पर आवागमन हुआ बंद, सीएमओ ने किया निरीक्षण
सुसनेर, 23 अगस्त. शुक्रवार की सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया जो दोपहर तक जारी रहा. इस बीच शहर की कंठाल नदी भी उफान पर आ गई और मेला ग्राउंड क्षेत्र में नदी पर बनी बामनियाखेड़ी मार्ग तथा नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाली पुलिया पर पानी होने के कारण आवागमन बंद हो गया. ऐसे में दोनों छोर पर लोग छाता लिए पानी के बहाव का कम होने का इंतजार करते रहे.
उधर, अधिक बारिश होने से वार्ड क्रमांक 7 में बस स्टैंड के समीप स्थित गाडोलिया लोहार समाज की बस्ती के एक घर में पानी घुस गया. इसकी जानकारी विधायक भैरोसिंह परिहार बापू को मिलने पर उन्होंने नप सीएमओ ओपी नागर को निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उसके बाद सीएमओ के साथ राणा चितरंजन सिंह, अर्जुनसिंह गोपालपुरा, विष्णु पाटीदार, दीपक राठौर, प्रेरित सिंह, विधायक के सहायक यशपाल परमार ने निरीक्षण किया और समस्या का समाधान किया. साथ ही यहा के बाशिंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता देने के निर्देश विधायक ने नप को दिए है.
मोड़ी चौराहे पर भी बनी जलभराव की स्थिति
इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोडी चौराहे पर भी जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई. यहां पर बारिश के जल की निकासी नहीं होने के कारण रहवासियों और दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा. इसको लेकर रहवासियों द्वारा नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर से भी शिकायत की गई. सीएमओ ने समस्या का समाधान किया जाने का आश्वासन दिया है.
वार्ड 12 में रहवासी ने की नाली की सफाई
शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में परसुलिया रोड और जामुनिया रोड पर सफाई नहीं होने के कारण घरों के बाहर बनी नालिया जाम हो गई, ऐसे में रहवासियों ने की इनकी सफाई की. इसकी जानकारी लगने पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा भी मैदान में उतरे और सफाई कार्य करवाने हेतु नगर परिषद के जिम्मेदारों से चर्चा की. साथ ही वार्डवासियों की मदद करने का आश्वासन दिया.