राज्यसभा सांसद चुनाव – बीजेपी नेता कुलदीप का नामांकन निरस्त

  • अब मैदान में सिर्फ कुरियन और कांत सिंह के बीच मुकाबला. 

भोपाल, 23 अगस्त. मध्य प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लेकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। इस दौरान एक नामांकन निरस्त हो गया है। बीजेपी नेता कुलदीप बेलावत का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। भाजपा उम्मीदवार जार्ज कुरियन और निर्दलीय उम्मीदवार कांतदेव सिंह का नामांकन सही पाया गया है। जिसके बाद अब उन दोनों के बीच में मुकाबला होगा।

दरअसल केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से राज्यसभा के लिए अधिकृत प्रत्याशी जाॅर्ज कुरियन के खिलाफ दो भाजपा नेता मैदान में उतरे थे। इसमें से एक प्रत्याशी कांतदेव सिंह को पार्टी ने डमी प्रत्याशी के रूप में उतारा है। वहीं दूसरे उम्मीदवार कुलदीप बेलावत ने भो ताल ठोकी थी। उनका कहना था कि गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा की सद्प्रेरणा से उन्होंने नामांकन दाखिल किया है और वे पीछे नहीं हटेंगे।

नाम वापसी की तारीख रहेगी 27 अगस्त

राज्यसभा उम्मीदवार अब 27 अगस्त तक वापस ले सकते हैं। इससे पहले 26 अगस्त आखिरी तारीख थी। लेकिन अवकाश होने की वजह से अभ्यर्थी अब 27 को नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। 21 अगस्त तक राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। प्रदेश में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। इसलिए राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया अब 27 अगस्त को होगी। पहले यह प्रक्रिया 26 अगस्त को होना थी।

Next Post

जनता के निशाने पर थे जेडओ, पूरे निगम अमले का किया घेराव

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कमिश्नर ने पार्षद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए किया आमंत्रित ग्वालियर : नगर निगम आयुक्त का आज सुबह दौलतगंज में वार्ड 43 के नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर घेराव कर दिया […]

You May Like