महंगी कार से चुराते थे बकरा-बकरी

तेजाजी नगर पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश
पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, औजार व चाकू जब्त

इंदौर:तेजाजी नगर पुलिस ने कार से बकरा-बकरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त विटारा ब्रेजा कार और चोरी करते समय उपयोग में लाये गये औजार व चाकू जब्त किए गए. आरोपी कार से घूमकर लोगों के पालतू बकरा-बकरी चुराते थे और फिर उन्हें हाट बाजारों में बेच देते थे.जानकारी के अनुसार 9 मार्च को फरियादी दीपक पिता रमेश भूरिया (उम्र 30) निवासी ग्राम मिर्जापुर ने थाना तेजाजी नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 मार्च को कच्चे मकान के अंदर बाड़े में 26 बकरा बकरी बांध रखे थे. रात में लगभग 3 बजे उठकर देखा तो बकरा बकरी बंधे स्थान पर नहीं थे. कोई अज्ञात बदमाश कच्चे मकान के अंदर घुसकर बकरा बकरी चुराकर ले गया हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया.

थाना क्षेत्र में इस तरह की काफी घटनाये पूर्व में भी हो चुकी हैं. अपराधी लगातार महंगी कारों से इस तरह के अपराधिक कृत्य कर रहे थे, जिनको पकडना एक चुनौती भरा कार्य था. अपराधी गरीब तकबे के लोगो को अपना निशाना बना रहे थे. उन्हें पकडने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे. आरोपियों की तलाश के लिए थाना प्रभारी तेजाजीनगर करणदीप सिंह के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना स्थल के पास मिले सीसीटीवी फुटेज और मुखविर सूचना के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें से आरोपी इरफान व असलम के विरुद्ध पूर्व से दो अपराध दर्ज हैं. आरोपी यूसुफ के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ के विक्रय का एक अपराध दर्ज है.

गरीब लोगों को बनाते थे निशाना
काफी समय से पांचों आरोपी मंहगी कार में बैठकर रैकी करते थे और गरीब तबके के लोगो को निशाना बनाते थे. पूछताछ के दौरान आरोपियो ने बकरा-बकरी को हाट बाजार में 85,000 रुपये में बेचने का जानकारी दी. प्राप्त रुपयो को आपस में बांट लिया. जिनसे कुल 66,000/- रुपये तथा घटना में प्रयुक्त विटारा ब्रेजा कार व घटना में प्रयुक्त कटर तथा रस्सी काटने के उपयोग में लाया गया चाकू एवं अन्य औजार आदि जप्त गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है

Next Post

गैर मार्ग पर खतरनाक भावनो पर लगाएं सूचना बोर्ड

Sat Mar 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निगम आयुक्त ने किया रंगपंचमी पर निकलने वाले गैर मार्ग का निरीक्षण पार्किंग और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश इंदौर:निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर की पहचान बनी रंगपंचमी पर शहर के मध्य क्षेत्र में निकलने […]

You May Like