ओंकारेश्वर:ज्योर्तिलिंग में फिलहाल भारी भीड़ चल रही है। छुट्टियां व त्यौहार होने के कारण 3 दिन भक्तों की भीड़ रहेगी। 8 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर खग्रास सूर्यग्रहण भी है। यह योग 52 वर्ष बाद आ रहा है। हालांकि यह ग्रहण भारत मे दृश्य नहीं होगा।तब भी भीड़ बढ़े जाएगी। 2 लाख भक्त आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन को सजग रहना होगा।
कलेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे।शनिवार से भक्तों का ओंकारेश्वर आना शुरू हो जाएगा। रविवार को चौदस है। बड़वे-भोपे, ओझा जानकार लोग संगम घाट ,नागर घाट , गोमुख घाट एवं अन्य घाटों पर पीडि़त लोगों का नर्मदा में खड़े रहकर इलाज करेंगे। अपने अस्त्र शास्त्रों को स्नान कराएंगे।
रात भर यह प्रक्रिया चलेगी । सोमवार को सोमवती अमावस्या है। जिसे निमाड़ मालवा में भूतड़ी अमावस्या भी कहा जाता है। अमावस्या को खग्रास सूर्य ग्रहण भी है। यह योग 52 वर्ष बाद आ रहा है। हालांकि यह ग्रहण भारत मे दृश्य नहीं होगा। मंगलवार से नव संवत्सर 2081 गुड़ी पड़वा के साथ चैत्र की नवरात्रि प्रारंभ हो जाएगी।