रोड निर्माण कार्य के दौरान बाधक पेड़ को शिफ्ट करें

महापौर ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
योजना शाखा व रोड सेल की समीक्षा बैठक ली

इन्दौर:महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर में योजना शाखा व रोड सेल के माध्यम से पुल-पुलिया व रोड निर्माण के संबंध में महापौर सभाकक्ष में ंसमीक्षा बैठक ली. बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, नरेश जायसवाल, पराग अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे.

महापौर ने मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना एवं इंदौर मास्टर प्लान के तहत विभिन्न पैकेज में सडकों के निर्माण की वस्तुस्थिति की समीक्षा की गई. इसके तहत जिंसी चौराहे से लक्ष्मी बाई प्रतिमा तक, नेमीनाथ चौराहे से जिंसी चौराहे तक सडक, मच्छी बाजार चौराहे से चन्द्रभागा पुल तक सड़क निर्माण, टीसीएस से एमआर 5 तक लिंक रोड का विकास कार्य, एमआर 10 से एमआर 12 को जोडने वाली लिंक रोड का विकास कार्य, एअरपोर्ट रोड से छोटा बांगडदा गांव तक सडक निर्माण, वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक सड़क निर्माण सहित शहर में अन्य निर्माणधीन सडक निर्माण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की. शहर में सडक निर्माण के साथ ही पुल-पुलिया निर्माण के दौरान बाधक पेड़ को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के संबंध में संबंधित अधिकारियेा को निर्देश दिये.
समय सीमा में पूरा करें कार्य
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में निर्माणधीन विभिन्न सडके जिनमें आरई 2 भूरी टेकरी से नेमावर रोड होते हुए, आरटीओ तक, आर डब्ल्यु 1 बाणगंगा रेल्वे क्रांसिंग से आईएसबीटी तक सडक निर्माण, खडे गणपति से स्कीम नंबर 155 होते हुए, टिगरिया बादशाह तक सडक निर्माण, एमआर 4 भण्डारी पुल के नीचे से बाणगंगा रेल्वे क्रांसिंग तक सडक चौडीकरण, इंदौर बायपास का राउ सर्कल से डीपीएस स्कुल तक एक तरफ सर्विस रोड निर्माण, अन्नपूर्णा रोड से रिंग रोड सुदमा नगर व विश्वकर्मा नगर के मध्यम को जोडने वाली सडक, भंवरकुंआ चौराहे से आईटी पार्क चौराहे तक, सहित अन्य सड़कों के विकास कार्य के संबंध में विस्तार से विभागीय अधिकारियो से जानकारी लेते हुए कार्य को समय सीमा में करने के निर्देश दिये

Next Post

गड़ढों से पटी सड़क, भरा रहता है पानी

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला वार्ड 54 के मयूर नगर की मुख्य सड़क का इंदौर: सड़क निर्माण को लेकर शहर में कई कार्य हुए हैं. निर्माण की गई सड़क की गुणवत्ता की बरसात ने पोल खोल के रख दी है. आधे […]

You May Like