डाइनोस्टिक सेंटर और कार में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गोवा के पांच सितारा होटल से पकड़ा; पत्नी से विवाद का बदला लेने का आरोप

 

मंदसौर। मन्दसौर डॉक्टर के डाइनोस्टिक सेंटर और कार में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गोवा के पांच सितारा होटल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फरियादी का रिश्तेदार है जो दुबई से आकर पत्नी की कार और ससुर के डाइनोस्टिक सेंटर पर आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया था। सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी को गोवा से पकड़ा है। मामले का खुलासा एसपी अभिषेक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ।

पुलिस जागरूकता दिखाती तो दो घटनाएं रुक सकती थी

आरोपी कमलेश पिता चंदन कुमार होतवानी ने 28- 29 मई की रात में डॉ देवीदास पिता ताराचंद संगतानी के पाण्डव मार्केट स्थित देव डाइनोस्टिक सेंटर पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। डायनोस्टिक सेंटर पर फर्नीचर जलकर राख हो गया था। सीसीटीवी में एक व्यक्ति आग लगाता नजर आया था। तब फरियादी ने अपने दामाद कमलेश होतवानी पर आरोप लगाया था। हालांकि, कोतवाली पुलिस ने मामले में केवल अज्ञात संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज किया था और जांच ठंडे बस्ते में डाल दी इसका अंजाम यह हुआ कि फरियादी के परिवार में दो घटनाएं घटित हुई। फरियादी के बेटे भरत संगतानी पर सोनोग्राफी करवाने आई एक युवती के हैरेसमेंट का केस दर्ज करवाया और दूसरी घटना में कार में आग लगाई गई। अब पुलिस डॉ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली युवती से दोबारा पूछताछ करेगी। पुलिस को आशंका है की छेड़छाड़ का प्रकरण भी आरोपी की साजिश का हिस्सा हो सकता है।

 

 

साले के डायनोस्टिक सेंटर और पत्नी की कार में आग

 

आरोपी कमलेश होतवानी ने 28 मई को साले डॉ. भारत सगतानी के पाण्डव मार्केट स्थित देव डायनोस्टिक सेंटर पर आग लगाई थी। इसके बाद 14 अगस्त की रात को अपने दो साथी जावेद निवासी नुर कोलोनी और नागेश निवासी रलायता के साथ मिलकर राम टेकरी स्थित डॉक्टर के घर के बाहर खड़ी बलेनो कार में आग लगा दी। कार आरोपी की पत्नी नेहा होतवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने दोनों आगजनी की वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर करना स्वीकार किया है।

पत्नी से विवाद का बदला ले रहा था

पुलिस के अनुसार आरोपी का विवाह डॉ. देवीदास संगतानी की बेटी नेहा होतवानी के साथ हुआ था। पत्नी नेहा ने आरोपी कमलेश के खिलाफ घरेलू विवाद का प्रकरण दर्ज करवाया था । जिसमें आरोपी जेल रहकर आया था। इसके बाद से ही आरोपी पत्नी और उसके परिवार से बदला लेना चाहता था।

रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया

एसपी अभिषेक आनन्द ने बताया कि कार में आगजनी की घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कमलेश होतवानी को आरोपी बनाया। आरोपी दुबई न भाग जाए इसके लिए पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद आरोपी गोवा के फाइव स्टार होटल में फरारी काट रहा था। लोकेशन और सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गोवा से गिरफ्तार कर लिया ।

Next Post

700 ग्राम सोना और 4 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद 

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ज्वैलर्स संचालक के साथ हुई लूटपाट का मामला रीवा में बैंक डकैती की योजना बना रहे थे आरोपी भोपाल, 22 अगस्त. बागसेवनिया में ज्वैलर्स संचालक के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे […]

You May Like