सीपेट का युवाओं के करियर निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान: गौर

भोपाल, 22 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा है कि सीपेट (केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान) का युवाओं के कैरियर निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।

श्रीमती गौर सीपेट के भोपाल स्थित कौशल एवं तकनीकी सहायता केंद्र में शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सीपेट जैसी संस्थाएं आज देश की बहुत बड़ी आवश्यकता है। संस्था के समस्त सदस्यों ने समर्पण के साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में यहां उपस्थित छात्र अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। वे सभी छात्र जिनका प्लेसमेंट हुआ है, उन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं। संस्था छात्रों के बेहतर कैरियर निर्माण के लिए काम कर रही है।

सीपेट भोपाल के केंद्र निदेशक संदेश कुमार जैन ने बताया कि सीपेट भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण संस्थान है। सीपेट में छात्रों को वाइपर बॉडी, कूलर स्विच कवर, कपलर कैप, ट्रॉफी टॉप कवर एवं बॉटम कवर, आयुर्वेदिक डिब्बी, डस्टबिन , तगाड़ी , बाल्टी आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक डॉ. संजीव कुमार जैन , पार्षद श्रीमती उर्मिला मौर्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Next Post

कांग्रेस का सेबी के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में हो रहीं कथित अनियमितताओं और सेबी प्रमुख से जुड़ी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के लिए […]

You May Like