राजस्व प्रकरणों के लक्ष्यों को पूरा करें

मुख्य मार्गों पर घूम रहे गोवंश के भेजे गौशाला
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से राजस्व महा अभियान 2.0 की समीक्षा की

इंदौर:मुख्य सचिव वीरा राणा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व महा अभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा की. वीसी में प्रदेश के समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टर उपस्थित थे. मुख्य सचिव श्रीमती राणा ने राजस्व अभियान अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा बटांकन, नक्शा तरमीम, ईकेवायसी सहित राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान के दौरान राजस्व प्रकरणों के लक्ष्यों को पूरा किया जाये. उन्होंने नेशनल एवं स्टेट हाइवे सहित मुख्य मार्गों पर घुमने वाले गौवंश को नगर निगम एवं स्थानीय निकायों के माध्यम से गौशाला में भेजे जाने संबंधी निर्देश भी दिये. गौ शालाओं में गौवंश के बेहतर रखरखाव एवं स्वास्थ्य जाँच हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा पशु पालन विभाग आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, इस संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये.

उन्होंने मंकीपॉक्स के संबंध में सावधानी एवं जागरूकता संबंधी निर्देश दिये. बारिश के दौरान अतिवृष्टि जनहानि, पशु हानि का समय पर सर्वे एवं आरबीसी 6-4 के प्रकरणों के संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये. फसल खराबी का तत्काल सर्वे एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये. वीसी में इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह, एनआईसी से कलेक्टर आशीष सिंह, अपर आयुक्त जमुना भिडे, उपायुक्त राजस्व शैली कनास, उपायुक्त भू अभिलेख नेहा शिवहरे उपस्थित थे.

Next Post

इंदौर उज्जैन हाईवे दोनों ओर 40-40 फीट और चौड़ा होगा

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिक्स लेन के लिए 44 किलोमीटर का अनुबंध उदयपुर की कंपनी से इंदौर: इंदौर उज्जैन रोड फोर लेन की जगह अब सिक्स लेन का हो जाएगा. 44 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का अनुबंध एमपीआरडीसी ने उदयपुर की […]

You May Like