शहडोल, 21 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली के जुगवारी गाँव में दादूराम सिंह (50) की हत्या करने के आरोप में उसके सौतेले पुत्र रंजीत सिंह 22 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के के अनुसार प्रारंभिक जांच में पिता -पुत्र में जमीन बटवारे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था ,कल राखी की शाम रंजीत ने पिता दादूराम की लाठी से पिटाई कर दी, जिससे रात में दादूराम की मौत हो गई। दादूराम का एक मित्र आज सुबह दादूराम से मिलने पहुँचा तब सारा मामला खुला।