मुरैना, 29 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजू गुर्जर अपनी पत्नी जूली गुर्जर को मोटर साइकिल पर बिठा कर अपने गांव लोहगढ़ से ग्वालियर जा रहा था।
आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुल के समीप पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दंपति घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला जूली ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जबकि उसके पति राजू गुर्जर का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।