नाराज़ लोगों ने मार्ग में पत्थर रखकर लगाया जाम
शहडोल। जैतपुर के रसमोहनी गांव में घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात बोलेरो वाहन ने कुचल दिया, जिससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, नाराज़ लोगों ने मार्ग में पत्थर रखकर जाम लगा दिया, जानकारी के बाद डायल हंड्रेड घटना स्थल पहुंची और लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया।
बताया गया कि बाइक नरेंद्र चौधरी की है, मंगवार की सुबह नरेंद्र चौधरी अपनी बहन के घर राखी बंधवाने पहुंचे और मोटर साइकिल घर के बाहर खड़ी कर दी, तभी जैतपुर से गोहपारू की ओर तेज व लापरवाही पूर्वक बोलेरो चलाते हुए वाहन चालक निकला और मोटरसाइकिल को ठोकर मारते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जब तक बोलेरो चालक वाहन सहित वहां से फरार हो चुका था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शहडोल गोहपारू मार्ग में पत्थर रखकर मार्ग में जाम लगा दिया, यह जाम 1 घंटे तक लग रहा, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस की डायल हंड्रेड को दी गई जानकारी लगने के बाद डायल हंड्रेड में तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाकर मार्ग से पत्थर को हटवाया, तब जा कर मार्ग में आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ।