‘पराजित’ और ‘झूठे’ व्यक्ति हैं ट्रंप: बाइडेन

शिकागो, 20 अगस्त (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पूर्ववर्ती एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को एक ऐसा ‘पराजित’ व्यक्ति करार दिया है, जो अपने देश की समस्याओं के बारे में बाकी दुनिया से झूठ बोलता है।

श्री बाइडेन ने शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में कहा, “उस संदेश के बारे में सोचें जो वह दुनिया भर में भेजते हैं, जब वह अमेरिका के एक विफल राष्ट्र होने की बात करते हैं, वह कहते हैं कि हम हार रहे हैं। वह खुद हारे हुए हैं! वह बहुत गलत हैं।”

उन्होंने कहा, ”आप में से कई बहुत सफल लोग हैं जो दुनिया भर में यात्रा करते हैं। ”मुझे दुनिया में एक ऐसे देश का नाम बताइए जो यह नहीं सोचता कि हम दुनिया का अग्रणी देश हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने श्री ट्रंप पर देश की दक्षिणी सीमा पर प्रवासियों की स्थिति, अपराध की स्थिति और कई अन्य विषयों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

Next Post

हैरिस डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पहली बार हुईं शामिल

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिकागो, 20 अगस्त (वार्ता) अमेरिका की उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की अनौपचारिक उम्मीदवार कमला हैरिस डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पहली बार शामिल हुईं और वादा किया कि यह एक शानदार सप्ताह होने वाला […]

You May Like