6 महीने पहले हुई वारदात में पकड़े गए एक व्यापारी ने ही रची थी साजिश,7 आरोपी गिरफतार 

जसौंदी,करोली के बीच पहाड़ी पर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट करने का मामला

 

नवभारत न्यूज,

बुरहानपुर। छह महीने पहले महाराष्ट्र के एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मारपीट कर लूट करने वाले और एक साल पहले जसौंदी,करोली के बीच पहाड़ी पर से पिकअप वाहन चोरी करने वाले कुल 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें तीन आरोपी वह भी शामिल हैं जिन्होंने 4 आरोपियों के साथ मिलकर लूट की वारदात करवाई थी। आरोपी विशाल उर्फ जितेंद्र पिता गणेश भिलावेकर,सूरज पिता ईश्वर सिलवेकर, सुखलाल उर्फ लाला पिता सोहनलाल गौतम सभी निवासी नांदुराखुर्द ने लूट की योजना बनाई और अपने साथियों अनिल पिता दिलीप बारेला,सत्तार पिता अख्तर, संजय पिता सुखलाल मावस्कर, सूरज पिता सुखलाल डुडवे सभी निवासी सीतापुर लूट करने के लिए बुलाया और उनके द्वारा लूट की गई।

वहीं आरोपी अनिल पिता दिलीप बारेला,सत्तार पिता अख्तर, संजय पिता सुखलाल मावस्कर सभी निवासी सीतापुर ने शाहपुर क्षेत्र में ही ग्राम जसौदी व करोली के बीच एक महिंद्रा पिकअप वाहन की चोरी की थी। पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह है पूरा मामला:-ग्राम डोईफोडिय़ा नायर फाटे के आगे 6 फरवरी 2024 को रात करीब 9ण्30 बजे से 10 बजे के बीच अज्ञात बाइक पर सवार चार व्यक्तियों ने ग्राम डोईफोडिय़ा बाजार से रुपए लेकर अपने घर नांदुरा जा रहे व्यापारी को नायर फाटे के पास रोककर आंखों में मिर्च पाउडर, मारपीट कर व्यापारी के बैग में रखे रुपए बैग सहित लूटकर ले गए थे। व्यापारी की शिकायत पर खकनार थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत केस दर्ज जांच में लिया गया था।

पकड़े गए एक व्यापारी ने रची थी लूट की साजिश:-लूट की वारदात का मास्टर माइंड विशाल उर्फ जितेंद्र है जो खुद भी एक व्यापारी है। पहले वह उसी व्यापारी के साथ काम करता था जिसके साथ लूट की गई। उसने ही अपने साथी सूरज पिता ईश्वरए सुखलाल उर्फ लाला को अपने मालिक की सूचना दी थी कि वह कब रुपयों का बैग लेकर आना जाना करता है। इसके बाद सूरज और सुखलाल अपने चार अन्य साथियों अनिल पिता दिलीप बारेला,सत्तार पिता अख्तर,संजय पिता सुखलाल मावस्कर, सूरज पिता सुखलाल डुडवे सभी निवासी सीतापुर के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। इसकी पूरी तरह से रैकी की गई। व्यापारी के नायर फाटे के पास पहुंचते ही आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया था। बाद में रुपयों का बंटवारा किया। आरोपियों से दो बाइक और दस्तावेज जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने जसौंदी,करोली के बीच भी एक महिंद्रा पिकअप वाहन चोरी करने की वारदात कबूल की। आरोपियों से 7 मोबाइल 23 हजार 650 रूपए नगद जब्त किए गए।

महत्वपूर्ण भूमिका:- कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव, उपनिरीक्षक शिवपाल सरयाम,बीएल मंडलोई, सहायक उपनिरीक्षक अमित हनोतिया , सउनि तारक अली, मेलसिंह, मुकेश पाटीदार,शादब अली, सत्यभान सिह,निखिलेश जगताप, मंगल पालवी, विजेन्द्र, गोलुखान, जितेन्द, शुभम पटेल, अनिल डावर, आर चालक संदीप कास्डे की सराहनीय भूमिका रही ।

 

एसपी ने ली रुचि,ट्रेडिशनल पुलिसिंग पर कराया काम

 

एएसपी एएस कनेश ने बताया इस मामले में एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने खास रुचि ली। उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रेडिशनल पुलिसिंग के तहत काम किया जाएए क्योंकि जिस तरह की घटना हुई है उसमें आपस के भी लोग हो सकते हैं। इसलिए पुलिस ने उस दिशा में काम किया। सोमवार को पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कुबूला।

Next Post

400 नमूनों की रिपोर्ट भोपाल - इंदौर लैब में अटकी

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सैंपल की जांच में देरी, कैसे कसे मिलावट पर शिकंजा   जबलपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही हैं, रक्षाबंधन पर्व को लेकर प्रतिष्ठानों की जांच भी तेज हो गई हैं। हर दिन […]

You May Like