रक्षाबंधन पर रेलवे ने चलाई सौ विशेष ट्रेनें

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (वार्ता) रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस अवसर विभिन्न रेलवे ज़ोनों ने अपने स्तर पर त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। इन ट्रेनों से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो रही है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए देश के विभिन्न रेल मार्गों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उत्तर रेलवे द्वारा रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु नयी दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, दिल्ली जंक्शन – वाराणसी तथा हजरत निज़ामुद्दीन – इंदौर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। इसके अलावा, प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22437 में इस अवसर पर एक स्लीपर कोच बढ़ाया गया है।

इसी प्रकार से पश्चिम रेलवे द्वारा उधना जंक्शन और भागलपुर स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

मध्य रेलवे जोन द्वारा भुसावल और इगतपुरी के बीच स्पेशल यात्री ट्रेन चलाई जा रही है।

रक्षाबंधन के अवसर पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में सामान्य श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और थर्ड एसी कोच पर्याप्त संख्या में लगाये गये हैं ताकि यात्रियों को सफर के दौरान सुविधा हो और उनकी यात्रा आरामदायक हो।

Next Post

मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे, ज़ेलेन्स्की से होगी मुलाकात

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 19 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अगस्त को रूस के साथ युद्ध में तबाह यूक्रेन की यात्रा पर जाएंगे जहां उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर ज़ेलेन्स्की के साथ संघर्ष के समाधान के उपायों पर […]

You May Like