भोपाल, 19 अगस्त (वार्ता) मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा रायसेन वृत्त के अंतर्गत देहगांव में शासकीय कार्य के दौरान बिजली कर्मचारी से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने के आरोप में चार आरोपियों पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिजली बिल वसूली के दौरान आरोपी भगवान सिंह मीणा, बृजेश मीणा, अंतर सिंह मीणा एवं उपेंद्र मीणा के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही बिजली कंपनी के कर्मचारियों से अभद्रता, दुर्व्यवहार एवं मारपीट की गई। कंपनी द्वारा घटना के तुरंत बाद शासकीय कार्य में बाधा डालने, बिजली कर्मचारी से मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने पर रायसेन के थाना देहगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।