बांदकपुर युवा टीम ने मोमबत्तियां जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि देकर चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा…

नवभारत न्यूज

दमोह. कोलकाता में महिला डॉक्टर डॉ मौमिता के साथ घटना करने वाले दरिंदों को फांसी की सजा देने को लेकर बांदकपुर युवा टीम ने रविवार देर शाम विरोध प्रदर्शन कर मोमबत्तियां जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही गृहमंत्री भारत सरकार के नाम बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा और प्रधान आरक्षक भानु को झंडा बाजार में एकत्रित युवा टीम ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान युवा टीम में विपुल दुबे, आदर्श दुबे, यशपाल ठाकुर, अभय दुबे, अमित दुबे, मोनू सैनी, हर्ष दुबे,शुभ शुक्ला, विक्की ठाकुर, राजा यादव, देवेंद्र बंसल, सोनू यादव,सतीश रजक,अब्बू यादव, धर्मेंद्र प्रजापति, पुल्ली बंसल, वीरेंद्र सिंह,रजनीश, प्रमोद पटेल, कैलाश सिंह, अजय सेन और भी युवा जन मौजूद रहे.

Next Post

मां के पास सो रही 10 माह की बच्ची का अपहरण,3 संदिग्ध गिरफ्तार

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मां को शक कोई खिडक़ी से अंदर आया और बेटी को उठा ले गया – एसपी भी पहुंचे मौके पर पहुंचे, डॉग स्क्वॉड से की तलाशी   नवभारत न्यूज रतलाम। जिले के ग्राम लसुडिया नाथी कालूखेड़ा थाना […]

You May Like