शाहबाद में सिरसीपुरा तालाब फूटा, कस्बे में मची अफरा-तफरी

बारां, 18 अगस्त (वार्ता)। राजस्थान में बारां जिले के शाहबाद उपखंड के देवरी कस्बे में सिरसीपुरा तालाब फूटने से रविवार को लोगो मे अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम मोके पर पहुंची है।

बारां जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले अपने उफान पर है। बारिश के चलते कई गांव टापू बने हुए हैं। यहाँ नदी नालों में उफान आने के चलते कई रास्ते बंद है, इन रास्तों को पार करते वक्त कई जगह पर लोग फंस गए जिन्हें रेस्क्यू भी किया गया।

सूत्रों के अनुसार शाहबाद उपखंड के देवरी कस्बे में सिरसीपुरा तालाब में बड़ा छेद होने से तालाब फूट गया । जिससे कस्बा जलप्लावित हो गया। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू कर ग्रामीण लोगो की आवश्यक मदद की जा रही है।

जिला प्रशासन द्वारा एवं एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचा रही है। वही हालातों को गम्भीरता से लेते हुए बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मौके पर पहुँच कर हालातो का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों ओर आपदा राहत दलों को उचित निर्देश दिए।

Next Post

35 साल बाद फिर से रिलीज होगी सलमान खान-भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 18 अगस्त (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री भाग्यश्री की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया , 35 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले सूरज बड़जात्या के निर्देशन में […]

You May Like