मास्को, 18 अगस्त (वार्ता) रूस के सुदूर पूर्व में कामचटका प्रायद्वीप के तट पर शनिवार को भूकम्प के तेज झटके महसूस किये गये।
रूसी विज्ञान अकादमी (आरएएस) ने कहा, “भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 मापी गयी। भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से 108 किलोमीटर [67 मील दूर सतह से छह किमी गहराई में था।”
रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय (ईएमईआरकॉम) ने बताया कि भूकंप पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहरी जिले में महसूस किया गया। फिलहाल, बचाव कर्मी बचाव अभियान में जुटे हुये हैं।
मंत्रालय ने बताया कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है।