ओहियो 17 अगस्त (वार्ता) सिनसिनाटी ओपन में फ्रांस के गेल मोनफिल्स के खिलाफ हार से बौखलाये कार्लोस अल्कराज ने अपना रैकेट जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।
चार बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन के अल्कराज को मोनफिल्स के सामने 4-6, 7-6 (7-5), 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। मोनफिल्स से एक अंक गंवाने के बाद अल्कराज ने अपना रैकेट कई बार जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।
गुरुवार शाम को बारिश के कारण मैच बाधित हुआ और दूसरे सेट के टाई-ब्रेक में अल्कराज पिछड़ गये, लेकिन 37 वर्षीय मोनफिल्स ने बारिश का फायदा उठाते हुए आखिरी दो सेट जीतकर अल्कराज को हार का मुंह देखने को मजबूर कर दिया।
अल्कराज ने बाद में अपने इस प्रदर्शन को “सबसे खराब मैच” बताया। अल्कराज ने स्वीकार किया, “मुझे लग रहा था कि यह मेरे करियर का अब तक का सबसे खराब मैच था। मैंने बहुत अच्छी ट्रेनिंग ली मुझे बहुत अच्छा लगा, लेकिन मैं खेल नहीं सका। मैं इसे भूल जाना चाहता हूं।”
अलकराज ने शुरुआत में मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और मोनफिल्स के खिलाफ पहला सेट जीत लिया। हालाँकि, जब बारिश ने खेल में बाधा डाली, तो मोनफिल्स ने टाईब्रेक में मिनी-ब्रेक का फायदा उठाया। शुक्रवार को जब मैच फिर से शुरू हुआ, तो मोनफिल्स ने परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए निर्णायक तीसरे सेट में अल्कराज को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया और शुरुआत में ही अलकराज की सर्विस तोड़ दी।
गौरतलब है कि यूएस ओपन 26 अगस्त से शुरू हो रहा है। अलकराज के लिए वापसी करने और अपनी फॉर्म वापस पाने का अगला मौका है।