अशोका गार्डन में तोड़ा कारखाने का ताला
भोपाल, 16 अगस्त. टीटी नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक मीडियाकर्मी का मोबाइल फोन लूट लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों का कुछ सुराग नहीं लग पाया है. इधर अशोका गार्डन स्थित एक कारखाने का ताला तोड़कर चोर 80 हजार का सामान चोरी कर ले गए. जानकारी के अनुसार मनोज चौरसिया (45) गणपति इन्क्लेव कोलार रोड पर रहते हैं और एक मीडिया हाउस में काम करते हैं. सोमवार की रात करीब दस बजे वह अपने कार्यालय के घर लौट रहे थे. पंचशील नगर कलारी के आगे पत्रकार कालोनी के सामने पहुंचे, तभी किसी का फोन आया. मनोज ने सड़क किनारे बाइक रोकी और मोबाइल पर बातचीत करने लगे. इसी बीच सामने आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और भाग निकले. मनोज ने मैनिट चौराहे तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे. टीटी नगर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इधर, अशोका गार्डन थानांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने का ताला तोड़कर चोर मशीन और डाई समेत करीब 80 हजार का सामान चोरी कर ले गए. पुलिस ने पुलिस ने नवीन शाह की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसी इलाके में एक कारखाने के सामने खड़ा ट्रैक्टर चोरी चला गया. चोरी गए ट्रैक्टर की कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने सुभाष सिसोदिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.