मध्यप्रदेश विधानसभा की विभिन्न समितियों का गठन

भोपाल, 16 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज विधानसभा से जुड़ीं 11 नाम निर्दिष्ट समितियों का गठन किया, जिसमें नियम समिति भी शामिल है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नियम समिति के सभापति विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ही होंगे। इस समिति में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और श्रीमती गायत्रीराजे पवार समेत दस विधायक सदस्य नियुक्त किए गए हैं।
इसके अलावा याचिका एवं अभ्यावेदन समिति, प्रत्यायुक्त विधान समिति, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति, पुस्तकालय अनुसंधान एवं संदर्भ समिति, पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, महिला एवं बाल कल्याण समिति, आचरण समिति, कृषि विकास समिति और सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति भी गठित की गयी है। इन समिति में विभिन्न विधायकों को सदस्य मनोनीत किया गया है। इन समितियों का कार्यकाल अधिकतम दो वर्ष तक निर्धारित किया गया है।
अध्यक्ष श्री तोमर ने समितियों के सभापति और सदस्यों को उनकी नियुक्ति पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Next Post

भारत रत्न स्व. वाजपेयी के विचार देश और दुनिया को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे-यादव

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 16 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन खुली किताब की तरह है। उनके भाषण, विचार और शब्द रचना ध्येय वाक्य की […]

You May Like