शिवपुरी, 16 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में जिला प्रशासन ने रपटा से नदी पार करते पानी में फंसे ग्यारह लोगों में से आठ लोगों को आज सुरक्षित निकाल लिया है।
कोलारस के अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि कोलारस अनुविभाग के ग्राम भडोता की सिंध नदी पर बने रपटे को पार करते समय नदी में पानी बढ़ जाने के कारण पानी में फंसे ग्यारह व्यक्तियों में से आठ व्यक्तियों को आज पुलिस एवं बचाव दल की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक महिला सहित तीन व्यक्तियों को कल रात सुरक्षित निकाल लिया गया था।