अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर फिर होगा ग्वालियर, बांग्लादेश- भारत के बीच टी 20 मैच 6 अक्टूबर को

ग्वालियर। ग्वालियर एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय जगत पर छाने जा रहा है। इसके लिए अब ग्वालियर में नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम पर 14 वर्ष बाद क्रिकेट मैच का आयोजन होगा जिसमें भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। यह क्रिकेट मैच कैलाशवासी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया नव निर्मित स्टेडियम पर 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।

उक्त जानकारी जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने आज पत्रकारों को देते हुए बताया कि ग्वालियर और ग्वालियर वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है कि ग्वालियर को 2010 से 14 वर्षों बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे उनके पिता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की अहम भूमिका है और इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने एक मैच ग्वालियर को दिया है । वहीं महाआर्यमन सिंधिया ने जीडीसीए एवं एमपीसीए के पदाधिकारी को भी धन्यवाद दिया है जिनके सफल प्रयासों से यह अंतर्राष्ट्रीय मैच ग्वालियर की धरती पर खेला जाएगा । महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि पिछले जून माह में जो मध्यप्रदेश प्रीमियम लीग एमपीएल के मैच ग्वालियर के नवनिर्मित स्टेडियम पर खेले और जिस प्रकार से ग्वालियर की जनता का क्रिकेट के प्रति प्यार मिला उसी को देखते हुए ग्वालियर में यह अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। पत्रकार वार्ता में जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा व पूर्व सचिव रवि पाटनकर भी मौजूद थे।

Next Post

हाईकोर्ट में पांच जजों के स्थानांतरण

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की अनुशंसा पर पांच जजों के आंतरिक स्थानांतरण किये गये हैं। इंदौर खंडपीठ में पदस्थ जस्टिस एस ए धर्माधिकारी का स्थानांतरण मुख्य पीठ जबलपुर किया गया है। […]

You May Like