जबलपुर: पिसनहारी की मढिय़ा से तिलवारा पुल की ओर जाने वाले मार्ग के दोनों ओर अवैध रूप से जमे हॉकरों एवं चाय नाश्ते वालों के साथ कपड़ा प्रतिष्ठानों का कब्जा है। इन कपड़े व्यापरियों एवं हॉकरों ने अपने प्रतिष्ठानों की हद मुख्य सडक़ तक बढ़ा ली है। जिसके चलते पहले से ही 20-25 फीट की सडक़ घट कर छोटी हो जाती है। लिहाजा इस मार्ग पर आये दिन जाम के हालत बनते हैं। इतना ही नहीं अवैध रूप से बनी इन दुकानों में आने वाले ग्राहक भी अपने वाहन बेतरतीब ढ़ंग से खड़े कर दुकानों में खरीददारी करने चले जाते हैं।
पास ही स्थित मेडिकल अस्पताल
पिसनहारी की मढिय़ा के पास ही स्थित है सरकारी मेडिकल अस्पताल जिसमें आने वाली एम्बुलेंस एवं परिजनों को भी इन अवैध रूप से जमे दुकानों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण भीड़-भाड़ के चलते कई बार एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है।