एक किमी तक लगी रही वाहनों की कतारे, समझाईश पर माने किसान
सुसनेर, 28 मार्च. मार्केटिंग सोसायटी के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं नही खरीदने से नाराज किसानों ने गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर सुसनेर से 2 किलोमीटर दूर आगर रोड पर चक्का जाम कर दिया. एक घंटे तक किसान अपने मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे. हालांकि इस बीच जब एम्बुलेंस आई तो किसानों ने अपने टैक्टर सडक़ पर से हटाकर उसके निकाला और फिर पुन: मार्ग बंद कर दिया.
इस दौरान सुसनेर तहसीलदार विजय सेनानी, एसडीओपी देवनारायण यादव,थाना प्रभारी गगन बादल मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाईश दी तब जाकर किसान माने उसके बाद नेशनल हाइवे पर आवागमन पुन: शुरू हो सका. इस बीच सडक़ के दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतारें लगी रही. इस चक्का जाम के दौरान यात्री वाहनों के साथ ही लोडिंग वाहनों व निजी वाहन चालकों को भी अपने गंतव्य तक जाने के लिए काफी परेशान होना पडा.दरअसल गुरूवार को समर्थन मूल्य पर पंजीयन करवाने वाले दर्जनोंभर किसान मोरूखेडी रोड पर स्थित निजी वेयर हाऊस पर विपणन सहकारी संस्था को अपना गेहूं बेचने के लिए गए थे, लेकिन यहां पर सर्वेयर के द्वारा नॉन एफएक्यू क्वालिटी एवं बिना चमक वाला गेहूं बातकर के कुछ किसानों का गेहूं संस्था के द्वारा खरीदने से मना कर दिया गया. उसके बाद किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने दोपहर के समय मोरूखेडी जोड पर जो की नेशनल हाइवे पर स्थित है वहां पर अपने गेहूं की उपज से भरे अपने टैक्टर वाहनोुं को बीच सडक़ पर ही खडा करके चक्का जाम लगा दिया. एक घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाईश दी उसके बाद किसान मान गए और चक्का जाम खुल गया. इसके पश्चात अधिकारी प्रदर्शनकारी किसानों को वेयर हाऊस पर लेकर गए संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और गेहूं की गुणवत्ता की जांच भी करवाई गई.