सफलता का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता: शुक्ल

भोपाल, 13 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत तेज गति से प्रगति कर रहा है। आज नागरिकों के पास विकास की अनंत संभावनायें हैं। इन संभावनाओं का लाभ उठाकर भारत को विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है।

श्री शुक्ल आज यहां ‘माईएफ़एम एक्सीलेंस अवॉर्ड्स-2024’ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और अन्य विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं उद्यमियों को पुरस्कृत किया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से पूरे मनोयोग से प्रयास कर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। लक्ष्य प्राप्ति का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता। सफल व्यक्तियों के जीवन से उनके अथक प्रयास और लगन की सीख आम नागरिकों को मिलती है। जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, साथ ही प्रगति की राह में मार्गदर्शन का कार्य भी करती है।

 

Next Post

एक लाख भक्तों ने ओमकार जी महाराज के दर्शन किए 

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओम्कारेश्वर करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर जी के दर्शन लाभ लि गुजरात और महाराष्ट्र समाज का श्श्रावण चल रहा है बड़ी संख्या में दोनों समाज के भक्त आ रहे हैं प्रातः 4:00 बजे ही […]

You May Like