जपं देवसर के अध्यक्ष ने गांवों में रैली कर हर घर तिरंगा लगाने का किया आव्हान

देवसर :जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष प्रणव पाठक ने राष्ट्रव्यापी अभियान हर घर तिरंगा को ग्राम पंचायतों में संचालित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के साथ तिरंगा रैली निकालकर यह संदेश दे रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर पूरे देश में आजादी के जश्न को बड़े धूम-धाम से मनाया जाए और उसी आव्हान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है और श्री पाठक जनपद पंचायत देवसर अध्यक्ष द्वारा इस अभियान को पूरे जोश-खरोस से आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह ज्ञात होगी श्री पाठक ने शासकीय महाविद्यालय देवसर में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में सम्मिलित होकर छात्रों को संबोधित किया एवं एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण किया। उपरांत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर छात्रों के साथ रैली निकाली । वही आज पुन: आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत के शासकीय हाई स्कूल सरहा, हायर सेकंडरी स्कूल जुड़वार में अध्यनरत छात्राओं के साथ रैली निकाली एवं छात्रों से आव्हान किया कि आप सब अपने-अपने के घरों में तिरंगा झंडा फहराइये यें तिरंगा झंडा ही हमारे देश की आन बान शान है। श्री पाठक ग्राम पंचायत सरहा एवं ग्राम पंचायत जुड़वार में रैली निकालकर इस अभियान से छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं।

Next Post

शाजापुर पहुंचेगी चित्रगुप्त पीठ आशीर्वाद यात्रा

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर:छतरपुर से शुरू हुई चित्रगुप्त पीठ की जनआशीर्वाद यात्रा 13 अगस्त मंगलवार को शाजापुर पहुंचेगी. इस यात्रा में शीला और चरण पादुका भी शामिल है. जिनकी वृंदावन के गर्भगृह में विधि.विधान से प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. शाजापुर यात्रा […]

You May Like