विकास को लगेंगे नए पंख, गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता
कार्य प्रगति को लेकर लोक निर्माण मंत्री ने की एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक
जबलपुर:देश की दूसरी सबसे बड़ी और मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है और रिंग रोड के निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा, साथ ही तय समय सीमा पर रिंग रोड का निर्माण होगा। यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रिंग रोड निर्माण की कार्य प्रगति को लेकर नेशनल हाइवे अथोर्टी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक में कही। एनएचएआई के अधिकारियों साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री राकेश सिंह ने कहा जबलपुर के विकास को नए पंख लगाने वाली इस रिंग रोड का निर्माण पांच फेस में किया जाना है जिसमे चार फेस के टेंडर अवार्ड हो गए है और कार्य प्रारंभ हो गया है.
इसमें से शुरुआती रूप से रिंग रोड की सर्विस रोड में बारिश के वजह से रोड खराब होने की जानकारी मिली, इसके लिए संबंधित अधिकारियों और चारो फेस के कॉन्ट्रेक्टर के साथ बैठक की। श्री सिंह ने बताया जबलपुर में बनने वाली रिंग रोड मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर प्रवास के दौरान मेरे आग्रह पर इसकी स्वीकृति दी थी, इस रिंग रोड के बनने के बाद जबलपुर का स्वरूप बदल जायेगा और बड़े महानगर के रूप में जबलपुर की पहचान होगी। यह रिंग रोड आने वाले 50 सालों तक शहर के यातायात को दृष्टिगत रखकर बनेगी जिससे जबलपुर के चारो तरफ से अंदर आने वाले भारी वाहनों से निजात मिलेगी और जबलपुर के विकास को नई गति मिलेगी।
दो लॉजिस्टिक पार्क, आइकॉनिक ब्रिज बनेंगे
इस रिंग रोड में जहां दो लॉजिस्टिक पार्क बनेंगे वही मां नर्मदा पर आइकॉनिक ब्रिज का निर्माण भी होगा जिसे देखने लोग जबलपुर आयेंगे। श्री सिंह ने बताया रिंग रोड की गुणवत्ता के संबंध में अधिकारियो से चर्चा हुई तब उन्होंने बताया कि रिंग रोड के साथ सर्विस रोड भी बनाई गई है जिसमे भारी बारिश की वजह से गड्ढे हुए है जिन्हे सही करने का कार्य किया जा रहा है और आगे इस बात का ध्यान रखा जाएगा की किसी भी तरह की लापरवाही रिंग रोड के निर्माण में न हो साथ ही सर्विस रोड को भी बेहतर करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया सडक़ निर्माण के जो स्पेसिफिकेशन है उसी के आधार पर सडक़ का निर्माण किया जायेगा।
मार्च 2025 की समय सीमा निर्धारित
श्री सिंह ने बताया पांच फेस में बनने वाली सडक़ निर्माण के लिए जो समय सीमा तय की गई है उसी समय सीमा पर उसका कार्य पूर्ण हो इसके लिए अधिकारियो ने भी आश्वस्त किया है और फेस वन का कार्य मार्च 2025 तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। रिंग रोड निर्माण कार्य प्रगति की बैठक के एनएचएआई प्रोजेक्ट इंचार्ज अमृत लाल साहू, आर ओ एनएचएआई एम टी अरतर्दे, लोनिवि अधीक्षण यंत्री एससी वर्मा, कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह के साथ रिंग रोड के चारो फेस के कॉन्ट्रेक्टर उपस्थित थे।