कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के शानदार आगाज पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

मुंबई, 13 अगस्त (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 16 वें सीजन के शानदार आगाज पर भावुक हो गये।

लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन का शानदार आगाज हो चुका है। शो का प्रीमियर सोमवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हुआ। अमिताभ बच्चन एक बार फिर से शो को होस्ट कर रहे हैं। वह कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन के साथ वापस लौटने पर भावुक होते नजर आए।

अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान कहा,आज एक नए सत्र की शुरुआत हुई है, लेकिन आज मेरे पास शब्दों की कमी है और ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी शब्द में आपके प्यार के प्रति आभार व्यक्त करने की क्षमता नहीं है।आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, जिसने कौन बनेगा करोड़पति को एक नया जीवन दिया, जिसने इस मंच को फिर से रोशन किया, और जिसने एक परिवार को फिर से जोड़ा और मुझे आपके बीच उपस्थित होने की अनुमति दी। मैं केबीसी के पुनर्निर्माण और पुनर्जन्म के लिए इस देश के लोगों को सलाम करता हूं। ये मंच आपका है, ये खेल आपका है और ये सीजन सिर्फ आपका है। आपके प्यार का सम्मान करने के लिए मैं दोगुनी मेहनत से आपके सामने उपस्थित होऊंगा। और मुझे विश्वास है कि आप मेरा हाथ पकड़कर मुझे आश्वस्त करते रहेंगे।

Next Post

देश के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची में 14 वें स्थान पर आया ऋषिकेश का एम्स

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, 13 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने देश के सर्वोच्च 50 चिकित्सा संस्थानों में 14वां स्थान हासिल किया है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) ने सोमवार को देश के सर्वोच्च […]

You May Like