कार्स 24 ने सुपरब ऐप स्टेटस में अपग्रेड, नया फीचर ‘ऑर्बिट’ किया लॉन्च

नयी दिल्ली 12 अगस्त (वार्ता) कार्स 24 ने अपने नौंवे स्थापना दिवस पर अपने ऐप को ‘सुपरब ऐप’ में बदलते हुये नया फीचर ऑर्बिट लाँच करने की घोषणा की है जिसमें कई तरह की सुविधायें मिलेगी।
कंपनी के सह-संस्थापक गजेंद्र जांगिड़ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा “ हम सिर्फ़ कार लेन-देन को ही नहीं बदल रहे हैं, हम उन्हें अनुभवों में बदल रहे हैं। यह सुपर ऐप हमारे ग्राहकों के रोज़मर्रा के जीवन में निरंतर नवाचार, प्रेरणा और बेहतरीन तकनीक और व्यक्तिगत सेवा को एकीकृत करने की हमारी प्रतिज्ञा है।”
उन्होंने कहा कि यह अभिनव डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म कार स्वामित्व में क्रांति लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक ही छत के नीचे कई तरह की सेवाओं को एकीकृत करता है। कार खरीदने, बेचने, फाइनेंस करने से लेकर ऑन-डिमांड ड्राइवर सेवाओं, बीमा, मरम्मत और रखरखाव आरटीओ सहायता, फ़ास्टैग, सर्विस हिस्ट्री रिकॉर्ड और यहाँ तक कि कार स्क्रैपिंग के साथ ही ग्राहकों के लिए पारदर्शिता के माध्यम से आसानी, दक्षता और विश्वास का निर्माण करते हुए कार से जुड़ी हर ज़रूरत को सहजता से पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस अपग्रेड के साथ कंपनी एक और साल नहीं मना रहा है – यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो सुपर ऐप बनने की अपनी यात्रा को तेज़ कर रहा है, जो मोबिलिटी के भविष्य के लिए एक नया मानक स्थापित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि नए ऐप की एक खास विशेषता ‘ऑर्बिट’ है, जो एक अनूठी और आकर्षक व्यापक कार प्रबंधन प्रणाली है, जिसे कार मालिकों को प्रगति और सेवा के निरंतर चक्र में रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो सूर्य के चारों ओर ग्रहों की निरंतर गति को प्रतिध्वनित करता है। ऑर्बिट सिर्फ़ एक विशेषता नहीं है; यह एक संपूर्ण ब्रह्मांड है जिसे कार मालिक की ज़रूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है।
शेखर

Next Post

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी की कंपनियों के शेयर चार प्रतिशत लुढ़के

Mon Aug 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 12 अगस्त (वार्ता) अडानी और हिंडनबर्ग विवाद में पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) प्रमुख माधबी बुच के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर रुख करने से […]

You May Like