पन्ना ब्यूरो
जिले के नेशनल हाईवे 39 से हरसा-बगौहां मार्ग का शिवराय नाला बारिश के दिनों में उफान पर रहने से लगभग आधा दर्जन ग्रामों के लोगों का आवागमन बंद हो जाता है, वर्तमान में 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है इस दौरान इस रपटा के ऊपर से पानी जा रहा है, यहां के ग्रामों में किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं होने से लोगों को इलाज खरीददारी एवं अन्य कार्यों के लिए खतरे की दरिया पार कर जिला मुख्यालय जाने को मजबूर होते हैं, नाला के ऊपर पानी होने से मोटरसाइकिलों को हाथों में उठाकर पार करवाया जाता है जहां हादसे भी हो रहे हैं इसके बाद भी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों की समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है, सड़क और पुल निर्माण की चर्चा चुनाव नजदीक आते ही शुरू होती है और चुनाव संपन्न होने के बाद ठंडी पड़ जाती है, कुछ वर्षों पूर्व इस मार्ग को अजयगढ़-नेशनल हाईवे 39-सतना-छतरपुर से जोड़ने की स्वीकृति का मामला सोशल मीडिया में जमकर छाया रहा अधिकारियों और नेताओं की भारी प्रशंसा होती रही पर धीरे-धीरे यह भी अन्य मामलों की तरह ठंडा पड़ गया और लोगों की समस्याएं बरकरार हैं।