कमला हैरिस मेरे चुनावी वादों की नकल कर रही हैं: ट्रंप

वाशिंगटन, 11 अगस्त (वार्ता) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्तमान उपराष्ट्रपति और आगामी चुनाव में उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर उनके अभियान में ट्रंप के विचारों की नकल करने का आरोप लगाया।

श्री ट्रम्प ने अपने सोशल नेटवर्क ट्रुथ सोशल पर कहा कि कमला हैरिस, जिनकी ‘हनीमून’ अवधि समाप्त हो रही है और चुनावों में उन्हें झटका लगना शुरू हो गया है, ने अभी-अभी मेरी टिप्स पर कोई कर नहीं वाली नीति की नकल की है। अंतर यह है कि वह ऐसा नहीं करेगी, वह इसे सिर्फ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए यह बोल रही है! यह ट्रम्प की सोच है – उनके पास कोई विचार नहीं है, वह केवल मेरे विचारों की चोरी कर सकती है।”

हैरिस ने नेवादा में एक रैली में कहा कि अगर वह चुनाव जीतती हैं, तो वह न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि करने के साथ-साथ टिप टैक्स को निरस्त कर देंगी। ट्रम्प, वास्तव में, बार-बार इस तरह की पहल की बात करते रहे हैं।

Next Post

नारियां हमारे लिए पूजनीयः विजयवर्गीय

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर में 4 लाख 51 हजार से बहनें हुई लाभान्वित लाड़ली बहनाओं ने बांधी राखी इंदौर:मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को इस बार रक्षाबंधन का पर्व देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दोहरी सौगात […]

You May Like