भोपाल, 10 बजरिया पुलिस ने एक महिला के साथ गैंगरेप करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को टावर लोकेशन के आधार पर हरिद्वार जाते समय ट्रेन से पकड़ा गया. उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार बीती चार अगस्त को 27 वर्षीय महिला ने अपने पूर्व परिचित ऋषि कुशवाह और उसके साथी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ऋषि उसे घर छोडऩे के बहाने बाइक पर बिठाकर बजरिया इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में लेकर पहुंचा था. यहां उसने नशील पानी पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके बाद दुष्कर्म किया. इस दौरान उसके एक साथी ने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया था. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार आरोपी के मोबाइल की टावर लोकेशन निकाल रही थी. इसी बीच आरोपी ऋषि कुशवाह की लोकेशन दिल्ली में मिली. पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची तो पता चला कि वह हरिद्वार की तरफ जाने वाली ट्रेन में सवार है. पुलिस टीम ने हरिद्वार के पास आरोपी ऋषि कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
You May Like
-
5 months ago
भारत को नशामुक्त बनाने का करें संकल्प
-
2 months ago
जिले में अतिशेष शिक्षकों की संख्या 206, काउंसलिंग आज
-
6 months ago
यादव 18 मई को मुंबई प्रवास पर रहेंगे