मक्सी बायपास पर कार डिवाइडर से टकराई, तीन लोगों की मौत

अशोक नगर के चंदेरी से वापस देवास लौट रहे कार सवार

 

शाजापुर/ मक्सी,10 अगस्त. एबी रोड पर मक्सी के बायपास पर एक पुलिया के समीप एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में देवास के एक दंपत्ति सहित तीन लोगों की मौत हो गई. मक्सी पुलिस व लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से देवास के निजी हॉस्पिटल भेजा, जहां कुछ देर बाद तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. तीनों शवों को रात में जिला अस्पताल में रखवाया है. देवास के आयुर्वेद चिकित्सक को इंदौर रैफर किया है.

प्राप्त जानकारी अनुसार आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. प्रमोद जैन व उनकी पत्नी आशा जैन 60 निवासी ताराणी कॉलोनी के साथ रिटायर्ड राजेंद्र जोशी 65 और पत्नी उषा जोशी 62 निवासी त्रिलोक नगर 7 जुलाई को शहर से अशोकनगर के चंदेरी के लिए कार से रवाना हुए थे. डॉ. जैन की माता गुणमाल जैन की बरसी पर ये सभी गए थे, वहां से शुक्रवार को देवास के लिए रवाना हुए. इस दौरान शाम 6 बजे मक्सी बायपास पर एक पुल पर कार बेकाबू होकर ब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर मक्सी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर देवास भेजा. यहां सभी को निजी अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने राजेंद्र जोशी, पत्नी उषा जोशी व डॉ जैन की पत्नी आशा जैन को मृत घोषित कर दिया. तीनों के शव रात 10 बजे जिला अस्पताल पीएम में रूम में रखवाए गए. गंभीर रूप से घायल डॉ. प्रमोद जैन को इंदौर रैफर किया गया है.

 

ड्रायवर साइड का एयरबैग खुला तो बचे जैन

 

मौके पर पहुंचे मक्सी टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया कि हाइवे होने से घटनास्थल यहां वाहनों की स्पीड तेज रहती है. आशंका है कि कार तेज स्पीड में रही होगी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई होगी. हम पांच मिनट में ही मौके पर ही पहुंच गए थे. कार आगे से पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ड्राइवर साइड का एयरबैग खुलने से डॉ. जैन बच गए.

Next Post

अयोध्यावासी विगत वर्षों में मिली नयी पहचान को बचाने का दायित्व समझें: योगी

Sat Aug 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अयोध्या, 10 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि अयोध्या की नई पहचान विगत सात वर्षों में मिली है, इसे बचाये रखने का दायित्व भी अयोध्यावासियों को होना चाहिये। मुख्यमंत्री ने […]

You May Like