नहाते समय नदी में डूबी महिला

गौर नदी के कटियाघाट में हादसा

जबलपुर: बरेला की गौर पुलिस चौकी क्षेत्रातंर्गत कटियाघाट में शुक्रवार नदी में नहाते समय एक महिला तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया। आज पुन: महिला की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा।

गौर चौकी प्रभारी एसआई टेकचंद्र शर्मा ने बताया कि कटियाघाट निवासी 20 वर्षीय वर्षा श्रीपाल पति द्वारका श्रीपाल सुबह करीब साढ़े नौ बजे नदी के किनारे नहाने गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चली गई, जहां नदी में पानी का तेज बहाव था, जिस पर महिला बह गई। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू  ऑपरेशन चलाया, लेकिन  उसका कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू बंद करना पड़ा। शनिवार को पुन: रेस्क्यू ऑपरेश चलाने के साथ महिला की तलाश की जायेगी।

Next Post

बस स्टॉप पड़े जाम, कार्रवाई करने से कांप रहे हाथ

Sat Aug 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: मेट्रो बसों के यात्रियों के लिए बनाए गए बस स्टॉप अब कब्जाधारियों के चंगुल में फँस चुके हैं। इनमें यात्रियों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती है । शहर के नौदरा पुल स्थित मेट्रो […]

You May Like